• Home
  • फिरोजाबाद
  • जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति का वार्षिकोत्सव एवं परिवार संस्कार समारोह संपन्न

जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति का वार्षिकोत्सव एवं परिवार संस्कार समारोह संपन्न

फिरोजाबाद। जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति का 41वां वार्षिकोत्सव एवं परिवार संस्कार समारोह रविवार को होटल गर्ग में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के जाप से हुआ। डॉ. धीरेंद्र जैन, मयंक जैन, देवेंद्र जैन (रसूलपुर), प्रदीप जैन पीपी एवं अनुज जैन (तुलसी बिहार) ने भगवान महावीर एवं आचार्य विमल सागर गुरुदेव के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया। कल्पना जैन, शिल्पी जैन, अंजू जैन एवं प्रीति जैन ने मां सरस्वती की आरती उतारी। इसके पश्चात जैन ध्वज का ध्वजारोहण राजीव जैन केसरी एवं अचल जैन द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने संबोधन में कहा कि जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति वर्षों से निरंतर जनहित के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन राजू, जयप्रकाश जैन साहू, मुकेश जैन विभव, अशोक जैन (तुलसी बिहार), डॉ. राजीव जैन एवं ललित मोहन रापारिया का समिति के सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा भजनों पर सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जैन पीआरओ ने की, जबकि संचालन कुलदीप जैन एड ने किया।

मनोरंजनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित वन मिनट पेपर गेम में नेहा जैन एवं पूजा जैन ने प्रथम स्थान, आकांक्षा जैन एवं मयंक जैन ने द्वितीय स्थान तथा चांदनी जैन, राशि जैन एवं निधि जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं द्वारा आयोजित कपल गेम में भी उत्साहपूर्वक सहभागिता रही।

समारोह में विजय जैन एड, निमिष जैन, शैलेंद्र जैन शैली, मनीष जैन किड्स, विशाल जैन एड, दिनेश जैन, आशीष जैन, चक्रेश जैन, आदीश जैन, प्रमोद जैन सोनल, प्रवीण जैन, संजीव जैन, पांडे जयंत कुमार जैन, जितेंद्र जैन जीतू, डॉ. धीरेंद्र जैन, प्रदीप जैन, रमेश चंद्र जैन, डॉ. महेंद्र जैन, दीपक जैन, संदीप जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top