• Home
  • बागपत
  • डीएम की सख्ती से मलकपुर मिल ने किया 12.30 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान

डीएम की सख्ती से मलकपुर मिल ने किया 12.30 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान

विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। जनपद में गन्ना किसानों के हितों की रक्षा करते हुए जिलाधिकारी अस्मिता लाल की सख्त निगरानी और प्रभावी कार्रवाई से मलकपुर चीनी मिल ने मंगलवार को 12 करोड़ 30 लाख रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया। लंबे समय से भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के लिए यह बड़ी राहत साबित हुई है।

किसानों की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने चीनी मिल के संसाधनों जैसे चीनी, शीरा, बगास एवं प्रेसमड को किसानों के भुगतान से टैग कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से साप्ताहिक रिपोर्ट तलब कर सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई।

सोमवार को मिल प्रबंधन को कलेक्ट्रेट तलब कर समीक्षा की गई, जिसके बाद मलकपुर चीनी मिल के कमर्शियल उप महाप्रबंधक विजय कुमार जैन 12.30 करोड़ रुपये का चेक लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और किसानों के भुगतान के लिए राशि जारी कराई गई।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि यह भुगतान सराहनीय है, लेकिन शेष बकाया राशि के लिए मिल प्रबंधन को शीघ्र ऋण स्वीकृत कराकर शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने संबंधित बैंक प्रबंधक को भी शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए और स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा 2025-26 पेराई सत्र में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि किए जाने से किसानों को बड़ा संबल मिला है। प्रशासन की सख्ती और सरकार की किसान हितैषी नीतियां मिलकर गन्ना किसानों के लिए सकारात्मक माहौल बना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top