• Home
  • रायबरेली
  • राष्ट्रसेवा व समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को उद्यान मंत्री ने रायबरेली महोत्सव में किया सम्मानित

राष्ट्रसेवा व समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को उद्यान मंत्री ने रायबरेली महोत्सव में किया सम्मानित

रायबरेली। रायबरेली की वैभवशाली सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ियों से परिचित कराने के उद्देश्य से रायबरेली स्थापना दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क में एक दिवसीय रायबरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के साथ दीप प्रज्वलन कर स्वामी विवेकानंद जी एवं गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात राइजिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने “हम रहे न रहे भारत रहना चाहिए” विषय पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि द्वारा संतों का पूजन, सम्मान एवं आरती की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों, वरिष्ठ सेनानियों, किसानों, चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

महोत्सव में रायबरेली सहित लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज एवं मथुरा से आए कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक गायिका सृष्टि परिहार का लोक गायन, काजल सिंह का आल्हा, मथुरा के राजेश प्रसाद द्वारा बृज वंदना, बरसाने का मयूर नृत्य, लठ्ठमार फूलों की होली तथा वंदा बैरागी द्वारा कबीर, शिव एवं राम भजनों का गायन रहा।

इस अवसर पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रायबरेली महोत्सव का आयोजन जनपद की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को इससे परिचित कराने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली का इतिहास गौरवशाली रहा है और यह बड़े सौभाग्य की बात है कि स्थापना दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर स्थापना दिवस मनाना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनपद की उपलब्धियों को एक मंच पर लाने का कार्य करते हैं और इससे रायबरेली की पहचान दूर-दूर तक जाती है। भविष्य में भी रायबरेली महोत्सव को और भव्य रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top