ऊंचाहार, रायबरेली। भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने सोमवार को क्षेत्र के सेमरी रनापुर गांव में आयोजित एक समारोह में शिरकत कर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में अभावग्रस्त और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें किसी की मदद करने का अवसर मिलता है।
यह कार्यक्रम गरीबों को कंबल वितरण के उद्देश्य से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार जायसवाल द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी की मदद कर हम उस पर कोई उपकार नहीं करते, बल्कि उस व्यक्ति के ऋणी होते हैं, जिसने हमें सेवा का अवसर दिया। ऐसे कार्य बड़े भाग्य से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में भले ही बड़े-बड़े धनाढ्य लोग हों, लेकिन गरीबों की सेवा का अवसर ईश्वर हर किसी को नहीं देता।
सुनील कुमार जायसवाल ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे हर परिस्थिति में क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं और किसी को भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर वे कभी भी उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, गुड्डन यादव, मनोज पाल, विजय पाल, सुशील मौर्य, मो. इदरीश, रमेश कुमार, पूर्व प्रधान रामफेर निर्मल, राम कुमार यादव, विनोद कुमार, जगतपाल मौर्य, विकास सोनी, अमरजीत यादव, शुभ, मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





