• Home
  • रायबरेली
  • एस.एम. पब्लिक स्कूल में आधुनिक स्मार्ट क्लास की शुरुआत, छात्रों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

एस.एम. पब्लिक स्कूल में आधुनिक स्मार्ट क्लास की शुरुआत, छात्रों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के कैथवल रोड स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल में छात्रों को आधुनिकतम शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक एआई स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्याम प्रकाश मौर्य ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए आधुनिक और तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था आवश्यक है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों के ज्ञान में अभूतपूर्व वृद्धि होती है और वे प्रत्येक विषय को आसानी से समझ पाते हैं।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आर.पी. मौर्य ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और जीवन की चुनौतियों में सफल हो सकें।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मीरा मौर्य, एस.एम. पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सिंह, सुन्दारा देवी फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरिता मौर्य, डॉ. आशीष कुमार मौर्य (सीनियर मेडिकल ऑफिसर), वाइस प्रिंसिपल एस.एन. साहू, सुरेश कुमार मौर्य, भगवान शरण, लालता प्रसाद, अमरनाथ, राम बाबू अम्बेडकर, एस.एन. प्रजापति, चंद्रभान मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, कॉलेज स्टाफ एवं छात्रगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top