• Home
  • National
  • सर्दियों में कश्मीर का जादू बरकरार, भारी ठंड के बीच उमड़ रहे पर्यटक

सर्दियों में कश्मीर का जादू बरकरार, भारी ठंड के बीच उमड़ रहे पर्यटक

श्रीनगर। सर्दियों के मौसम में कश्मीर हमेशा से ही पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा है और इस वर्ष भी घाटी की खूबसूरती ने बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी ओर खींचा है। पहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। घाटी के होटलों में अच्छी खासी ऑक्यूपेंसी देखने को मिल रही है, जिससे पर्यटन कारोबार में रौनक बनी हुई है।

हालांकि कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है, इसके बावजूद पर्यटक सर्द मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। गुलमर्ग के ड्रंग इलाके में स्थित आंशिक रूप से जमे हुए खूबसूरत झरने को देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक एकत्र हो रहे हैं। बर्फ से ढके पहाड़, जमे हुए झरने और ठंडी हवाएं पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन रही हैं।

घाटी में पर्यटन लगातार बढ़ रहा है और देश-विदेश से आने वाले यात्री कश्मीर के बर्फीले नजारों और कड़ाके की ठंड का अनुभव करने यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि कुछ इलाकों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ठंड अभी भी तीव्र बनी हुई है। डल झील और अन्य जल निकायों के कई हिस्से जम चुके हैं, जो सर्दी की गंभीरता को दर्शाते हैं।

कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। विश्व प्रसिद्ध डल झील के भीतरी किनारे जमने लगे हैं और घाटी के अधिकांश इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इन प्रतिकूल हालात के बावजूद पर्यटकों की आमद में कोई कमी नहीं आई है और कश्मीर की सर्द खूबसूरती लोगों को लगातार आकर्षित कर रही है।

╰┈➤ Pic and story by Kamal Nain Narang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top