फिरोजाबाद। नगर में लोहड़ी पर्व को लेकर सिक्ख समाज में खासा उत्साह देखने को मिला। पर्व के अवसर पर जगह-जगह लोहड़ी जलाकर तिल, रेवड़ी और मूंगफली अग्नि में समर्पित की गई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य कर पर्व की खुशियां मनाईं।
सिक्ख सिंह सभा गुरुद्वारा द्वारा लोहड़ी पर्व का विशेष आयोजन किया गया। प्रातःकाल से ही सिक्ख समाज के घरों में कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई थी। रात्रि में कीर्तन के पश्चात लोहड़ी जलाई गई। टोलियों में शामिल लोगों ने “सुंदर मुंदरिए, तेरा कौन विचारा”, “दुल्ले भट्टी वाला”, “दुल्ले दी घी ब्याही”, “सेर सक्कर पाई”, “कुड़ी दा लाल पताका” जैसे पारंपरिक गीत गाकर नृत्य करते हुए लोहड़ी मनाई।
इस अवसर पर गुड़, तिल, मूंगफली और पॉपकॉर्न का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बलबंत सिंह, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरूचरण सिंह, रंजीत सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, जितेंद्र पाल, जसपाल, ज्ञानी करनैल सिंह, ज्ञानी हरकिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के लोग मौजूद रहे।





