फिरोजाबाद। यमुना नदी की तलहटी में स्थित प्राचीन पसीना वाले हनुमान जी मंदिर का पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये की लागत से समग्र विकास किया जाएगा। इस संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह परियोजना फिरोजाबाद को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
गांव चंद्रवार में यमुना नदी के किनारे स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, पर्यटक सूचना केंद्र की स्थापना, स्वच्छ शौचालयों का निर्माण, पेयजल सुविधा तथा श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थलों का विकास किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि इस विकास कार्य से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।





