• Home
  • National
  • भारतीय डाक विभाग ने अहमदाबाद में आयोजित किया ‘पतंग उत्सव’

भारतीय डाक विभाग ने अहमदाबाद में आयोजित किया ‘पतंग उत्सव’

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में उत्तरायण पर्व के अवसर पर देश-दुनिया में प्रसिद्ध ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस बार भारतीय डाक विभाग ने भी पहल करते हुए ‘पतंग उत्सव-2026’ का आयोजन किया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों ने भी भाग लिया और रंग-बिरंगी पतंगों को आसमान में उड़ाकर हर्षोल्लास व्यक्त किया।

उत्सव का आयोजन साइंस सिटी के पास वी. नाइन क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। इस दौरान लेटर बॉक्स, डाक टिकट, मेल वैन, स्पीड पोस्ट, पार्सल, डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी डाक सेवाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ प्रतिभागियों ने पतंगबाजी का आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद सिटी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर चिराग मेहता के साथ मिलकर किया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि उत्तरायण नई ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है, उसी तरह भारतीय डाक हर घर तक भरोसे, सेवा और संवाद की रोशनी पहुँचाता है। उन्होंने सभी को उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहु के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और कामना की कि ये पर्व जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और नवऊर्जा का संचार करें तथा सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सद्भाव को मजबूत करें।

इस अवसर पर डाककर्मियों, उनके परिजनों और स्कूली बच्चों ने पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया और गुड़-तिल की मिठास के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में अहमदाबाद सिटी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर चिराग मेहता, उपाधीक्षक एस.के. वर्मा, सहायक निदेशक अल्पेश आर. शाह, वी. एम. वोहरा, रितुल गांधी, सहायक अधीक्षक विशाल चौहान, हार्दिक राठौड़, हितेश परीख, भाविन प्रजापति, रौनक शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top