फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन महासमिति उ.प्र. उत्तरांचल द्वारा 21 व 22 मार्च को अयोध्या में आयोजित होने वाले दो दिवसीय जैन एकता सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन में प्रदेश के सभी अंचलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर महासमिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद जैन ‘राजू’ ने की। इस अवसर पर महासमिति के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विपिन जैन सर्राफ (मेरठ) ने जानकारी दी कि जैन एकता सम्मेलन के आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। बैठक का शुभारंभ मंगलाचरण चक्रेश जैन द्वारा किया गया। राष्ट्रीय मंत्री एवं सम्भागीय अध्यक्ष संजय जैन एडवोकेट (पीआरओ) ने संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विपिन जैन सर्राफ ने कहा कि दिगम्बर जैन महासमिति जैन समाज की सर्वोच्च संस्था है, जिसके माध्यम से प्रांत, अंचल, सम्भाग एवं इकाइयों के जरिए लाखों सदस्य जुड़े हुए हैं। संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा समाज के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं समाजजनों से 21 व 22 मार्च को अयोध्या में आयोजित जैन एकता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
बैठक में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद जैन, साहस जैन, संजय जैन, श्याम सुन्दर जैन, विजय जैन एडवोकेट, अशोक जैन, अनुज जैन (तुलसी विहार), देवेन्द्र जैन (रसूलपुर), मयंक जैन (माइक्रोटेक), ललित मोहन जैन (रपरिया), मुकेश जैन, जयप्रकाश जैन, संदीप जैन पिंकी, पवन जैन, राहुल, प्रमोद जैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।





