ऊंचाहार, रायबरेली। विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार के जगतपुर में सैकड़ों जरूरतमंदों एवं समाचार पत्र वितरकों को कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश सचिव अतुल सिंह द्वारा कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष वह जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हैं। समाचार पत्र वितरकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हीं के माध्यम से हम सभी तक समाचार पहुंचते हैं, इसलिए उनका सम्मान और सहयोग करना समाज का दायित्व है।
अतुल सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि विधानसभा ऊंचाहार में आवारा पशुओं की गंभीर समस्या है, जिससे किसानों की फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जगतपुर ब्लॉक में कोई तकनीकी शैक्षिक संस्थान नहीं है, जिसकी जिम्मेदारी भी वर्तमान विधायक की बनती है।
उन्होंने आगे कहा कि जननायक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनता की समस्याओं को लेकर सदैव चिंतित रहते हैं। भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा के लिए राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना जरूरी है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री राकेश सिंह राणा, जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, रामदत्त पांडे, त्रिलोकी सिंह, मोहम्मद शानू, कप्तान सिंह, गोलू अग्रहरि, राजमोहन सिंह, जितेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र यादव, अशोक सिंह, अभय सिंह, रमेश गौतम, रवि सिंह, राहुल यादव, राकेश सरोज, राजा तिवारी, रहीमुद्दीन, बबलू मौर्य, सत्य प्रकाश सरोज, विनोद सरोज, अंगन पटेल, उमाशंकर पटेल, अनीता देवी, गीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





