रायबरेली। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड हरचंदपुर, सतांव एवं खीरों में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलनों में सहभागिता की। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
विकासखंड हरचंदपुर में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान मंत्री द्वारा जिला पंचायत की 348 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित 34 परियोजनाओं एवं संपर्क मार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा ग्राम पंचायतों में आवश्यक विकास कार्यों के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को एमएलसी निधि, जिला पंचायत एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरा कराकर जनपद के समग्र विकास को गति दी जाएगी।
इसी क्रम में विकासखंड सतांव में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में जिला पंचायत की 216 लाख रुपये की लागत से 24 परियोजनाओं एवं संपर्क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। विकासखंड खीरों में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की 442 लाख रुपये की लागत से 40 परियोजनाओं एवं संपर्क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलनों के दौरान मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उनके क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों की जानकारी ली और क्षेत्रीय समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम स्तर पर विकास को प्राथमिकता देते हुए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतार रही है।










