• Home
  • रायबरेली
  • बीएमसी चुनाव परिणाम आते ही उल्लास में डूबे भाजपाई, बांटी मिठाई

बीएमसी चुनाव परिणाम आते ही उल्लास में डूबे भाजपाई, बांटी मिठाई

ऊंचाहार, रायबरेली। महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद ऊंचाहार क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की।

शुक्रवार को जैसे ही बीएमसी चुनाव के परिणाम घोषित हुए, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा भर दी है। उन्होंने कहा कि देश के हर शहर और गांव में भाजपा के प्रति आम मतदाताओं का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। जनता विपक्ष के झूठे प्रचार को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जता रही है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य, राजेंद्र सैनी, रामपाल गुप्ता, पंकज शुक्ल, विवेक अग्रहरि, पारस अग्रहरि, अरविंद शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, राकेश पासी, सुखलाल सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top