ऊंचाहार, रायबरेली। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया हसन गांव में मानवता और सेवा की मिसाल देखने को मिली। पत्रकार एवं समाजसेवी जुबैर खान ने अपने पिता की 9वीं पुण्यतिथि को एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाते हुए 500 से अधिक जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए।
शुक्रवार को उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दिए गए। इसके साथ ही गांव स्थित मदरसा नईमिया में दूर-दराज से शिक्षा ग्रहण करने आए बाहरी छात्रों की भी विशेष रूप से मदद की गई। घर-परिवार से दूर रहकर तालीम हासिल कर रहे इन छात्रों को जब जुबैर खान ने अपने हाथों से कंबल ओढ़ाए तो उनके चेहरों पर सुकून और संतोष साफ झलक रहा था।
इस अवसर पर जुबैर खान ने कहा कि उनके पिता सदैव जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देते थे और उनकी पुण्यतिथि पर सेवा कार्य करना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की।
समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने इस मानवीय पहल की खुले दिल से सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम में शिव प्रकाश साहू, रामफल साहू, प्रकाश अवस्थी, वसीम खान, सूबेदार खान, अब्दुल सत्तार खान, कामता प्रसाद मौर्य, केसर लाल मौर्य, राम अभिलेख मौर्य, राजेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. इंद्रपाल मौर्य, पूर्व प्रधान छोटेलाल मौर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।





