• Home
  • हाथरस
  • हाथरस की बिटिया शिवानी आर्य बनीं भारतीय सूचना सेवा की राजपत्रित अधिकारी

हाथरस की बिटिया शिवानी आर्य बनीं भारतीय सूचना सेवा की राजपत्रित अधिकारी

हाथरस। जनपद की होनहार बिटिया शिवानी आर्य ने भारतीय सूचना सेवा (इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस – IIS) में राजपत्रित अधिकारी पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

शिवानी आर्य, नरेंद्र कुमार गुप्ता (फुटवियर व्यापारी) एवं श्रीमती मृदुला गुप्ता (गृहिणी) की पुत्री हैं। उनकी इस सफलता को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है। खुशी के इस अवसर पर परिवारजनों और शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं और शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पिता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि बेटी शिवानी ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। हमें उस पर गर्व है। उसने यह सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी सफलता दूर नहीं होती।

वहीं माता श्रीमती मृदुला गुप्ता ने कहा कि बचपन से ही शिवानी पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है। उसकी यह सफलता हर माता-पिता का सपना होती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आगे भी देश और समाज का नाम रोशन करती रहे।

क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिवानी आर्य की उपलब्धि को युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण और छोटे शहरों की बेटियां भी हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top