यात्री से भरी ट्रैवलर बस का टायर फटने से पलटी

फिरोजाबाद। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से मथुरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर बस सिरसागंज क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हादसे का शिकार हो गई। बस का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। हादसे में सात यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के हदगांव पेवा निवासी योगेश दिगंबरराव जाधव अपने गांव के नंदकिशोर सहित 17 श्रद्धालुओं को लेकर 6 जनवरी को गंगासागर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा और उज्जैन के दर्शन के लिए निकले थे। गुरुवार को अयोध्या में दर्शन करने के बाद रात में सभी मथुरा के लिए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह सिरसागंज क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर 74 किलोमीटर के पास ट्रैवलर का आगे का दाहिना टायर अचानक फट गया, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैवलर में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सीओ शिकोहाबाद अरुण चौरसिया तथा थानाध्यक्ष वैभव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पांच एंबुलेंस बुलाई गईं।

गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी बाई, प्रतिभा, साहिब राय, लीलावती और नंदकिशोर को पीजीआई सैफई भेजा गया, जबकि दो अन्य घायलों को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी सैफई रेफर कर दिया गया।

चालक योगेश ने बताया कि सभी श्रद्धालु आपस में रिश्तेदार हैं। घायलों की जानकारी मिलने पर अन्य परिजन भी दूसरी बस से सैफई के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मौके पर यातायात सुचारू कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top