फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 162 लाभार्थियों को पक्के आवास के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये की धनराशि पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी किस्त शीघ्र ही उनके खातों में प्रदान की जाएगी।
सदर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं सदर ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। शासन और प्रशासन का उद्देश्य है कि हर गरीब के सिर पर अपनी छत हो और इसी लक्ष्य के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
आवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ दिखाई दिया। इस अवसर पर आरती, हरीश प्रताप, भगवान देवी, सुमन, सचिन, पुष्पा देवी, दीनू, राधेश्याम, जूली सहित अन्य लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जसराना ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार, जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





