• Home
  • हाथरस
  • ट्रामा सेंटर के पूर्ण संचालन को लेकर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

ट्रामा सेंटर के पूर्ण संचालन को लेकर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

हाथरस। क्षेत्र में लंबे समय से जनहित से जुड़े ट्रामा सेंटर के विधिवत एवं सुचारु संचालन की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राना ने गांव-गांव बैठकें कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के पहले दिन ग्राम पोरा में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. राकेश सिंह राना ने कहा कि ट्रामा सेंटर का संचालन क्षेत्र की हजारों जिंदगियों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी अथवा आपात स्थिति में समय पर इलाज न मिल पाने के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ती है। यदि सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसे पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए, तो यह गरीब, किसान, मजदूर और आम नागरिकों के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर केवल एक भवन नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और विश्वास का केंद्र है।
उन्होंने ग्रामवासियों से हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति या दल की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के अधिकार और भविष्य की है। जनता की एकजुट आवाज ही प्रशासन को जनहित में ठोस निर्णय लेने के लिए मजबूर कर सकती है।
ग्राम पोरा के नागरिकों ने भी अभियान को समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किए और ट्रामा सेंटर के शीघ्र व पूर्ण संचालन की मांग को अपना नैतिक दायित्व बताया। ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की कि यह अभियान पूरे सिकंदराराऊ क्षेत्र में जनआंदोलन का रूप लेगा।
बताया गया कि हस्ताक्षर अभियान आगामी दिनों में अन्य गांवों और कस्बों में भी चलाया जाएगा, ताकि जनता की आवाज मजबूती के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाई जा सके। इस मौके पर सुनील यादव, इंद्रपाल यादव, संतोष चौहान, बीरेश सिसोदिया, दिनेश सिसोदिया, चेतर यादव, शेर सिंह सिसोदिया, संजय शर्मा, तेज सिंह कुशवाहा, दलवीर यादव, शमी अख्तर कुरैशी, रिंकू यादव, वीरपाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top