• Home
  • हाथरस
  • उत्तर प्रदेश दिवसः अतैयारियों का डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश दिवसः अतैयारियों का डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

हाथरस। शासन की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 24 जनवरी 2026 को बांग्ला डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेआउट प्लान के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया।
स्थलीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रवेश एवं निकासी मार्ग, मुख्य मंच, विभिन्न विभागों के स्टॉल, पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न कराना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम में कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top