• Home
  • रायबरेली
  • बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली के आवासीय परिसर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आरेडिका सरस्वती पूजन समिति के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती पूजन समिति के द्वारा बच्चों को 3 ग्रुप में बांटा गया तथा हर ग्रुप के लिए अलग अलग विषय दिए गए।
कक्षा-1 से 3 तक के छोटे बच्चों को ‘टेडीबियर’ तथा कक्षा-4 से 6 तक के बच्चों को ‘26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह’ एवं कक्षा 7 से 9 तक के बच्चों को ‘एमसीएफ की सरस्वती पूजा उत्सव’ विषय दिए गए। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंग भर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सरस्वती पूजा समिति के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाले सरस्वती पूजन समारोह में आरेडिका महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
सरस्वती पूजन समिति में पदाधिकारी एवं आरेडिका के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में अपनी संस्कृति से जुड़ने एवं अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। सरस्वती पूजन समिति के द्वारा पिछले 13 वर्षों से निरंतर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है एवं कॉलोनी के बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर हमेशा उत्साह बना रहता है।
इस अवसर पर आरेडिका के सरस्वती पूजन समिति के सभी मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें अनिल श्रीवास्तव, मनोज कुमार, आदित्य प्रकाश, तन्मय, आशीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार, विशेश्वर प्रसाद, पवन कुमार, अंगेश्वर, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव जन-संपर्क अधिकारी (आरेडिका) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top