ऊंचाहार, रायबरेली। घने कोहरे कड़ाके की ठंड, के बावजूद मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा जी ,महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपस्थली गोकर्ण घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण आयोजित कर लोगों को पर्यावरण बचाने वह जल बचाने का संकल्प दिलाया गया। प्रातः 5 बजे से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना प्रारंभ कर दिया।
समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही अंत तक दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद घने कोहरे भारी शीत लहर के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। समिति द्वारा बनाए गए रंग बसेरे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया। लाउडस्पीकर द्वारा गहरे जल में गंगा स्नान न करने व अपने सामान की सुरक्षा करने, गंगा जी को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही। इससे पहले स्वच्छता अभियान भी चलाया घटवा मंदिरों की साफ सफाई भी कराई गई मेले में लगे चाट जलेबी का लुफ्त उठाया गया। गृहस्थ सामग्री सौंदर्य प्रसाधन की समय सामग्री की महिलाओं ने खूब खरीदारी की । उक्त अवसर पर अमरेन्द्र सिंह चच्चू, जगदीश प्रसाद हरिश्चंद्र कौशल अर्पित कुमार, सोमेश कुमार, सुशील सैनी अमित निषाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान





