• Home
  • रायबरेली
  • बीएलओ द्वारा प्राप्त किये गये दावे व आपत्तियां

बीएलओ द्वारा प्राप्त किये गये दावे व आपत्तियां

रायबरेली। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावें और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां यथा- 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तथा 01 फरवरी 2026 (रविवार) निर्धारित की गयी है।
इसी क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् आयोग के निर्देशानुसार विशेष अभियान तिथियों के अन्तर्गत आज 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद में समाविष्ट छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 177-बछरावां (अ0जा0), 179-हरचन्दपुर, 180-रायबरेली, 181-सलोन (अ0जा0), 182-सरेनी एवं 183-ऊॅचाहार में विद्यमान समस्त मतदेय स्थलों/बूथों पर बूथ लेविल ऑफिसरों द्वारा उपस्थित होकर दावें और आपत्तियां प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत 180- विधानसभा सदर रायबरेली के अंतर्गत फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज व आचार्य द्विवेदी इण्टर कॉलेज में बने बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया व बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर आकृति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top