• Home
  • रायबरेली
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को मिली प्रथम किस्त

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को मिली प्रथम किस्त

रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 01-01 लाख रुपये की पहली किस्त (कुल दो हजार करोड़ रुपए) की धनराशि हस्तांतरित की गई है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी गई है। जिसमें जनपद के सीएसएमसी- 01 से 04 तक स्वीकृत 2415 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रेषित की गई। योजना अंतर्गत विशेष रूप से स्पेशल फोकस ग्रुप यथा- विधवाओं, अविवाहित/परित्यकता, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति/जनजाति, सफाई कर्मी, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं समाज के अन्य कमजोर व वंचित वर्गों को सम्मिलित करते हुए प्राथमिकता दी गई है।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायबरेली विकास प्राधिकरण के सामुदायिक केंद्र, रतापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 27 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र की लाभार्थी मीना देवी, सीमा, विनीत सोनी, उर्मिला, प्रियंका यादव, फिरोज, कमरजहां, शहजादे, ममता, निशा देवी, प्रभा त्रिवेदी, शांति देवी रविदास, पूजा, बबली, मंजू, संजू देवी, पार्वती, फूलमती, शबनूर, गुलनाज, सुनीता, माया एवं नगर पंचायत सलोन की लाभार्थी शांति देवी, शांति, अनीता, अर्चना, एवं मीना शामिल है।
कार्यक्रम में लखनऊ से आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया एवं उनके तथा केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहर विकास मनोहर लाल खट्टर का उद्बोधन सुना गया। कार्यक्रम में राइजिंग स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मंच का संचालन एस एस पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अशोक कुमार विधायक सलोन ने कहा कि यह योजना (शहरी) आवासहीन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके सर पर छत हो और उसका अपना एक आवास हो, जिसमें वह परिवार के साथ जीवन यापन कर सके। उनका आज वो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया है। इसके साथ ही आवास योजना के लाभार्थियों को उजाला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन (सिलेण्डर), विद्युत कनेक्शन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल हेतु नल कनेक्शन, शौचालय का भी लाभ दिलाया जा रहा है, सभी लाभार्थियों को एक कंप्लीट पैकेज दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बुद्धिलाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, उप जिलाधिकारी विवेक राजपूत, पीओ डूडा शशी कुमार मेहरोत्रा, शिवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top