• Home
  • रायबरेली
  • “हमने सेवा भाव से किया जनता की भलाई और विकास का कार्य” : डॉ. मनोज पांडेय

“हमने सेवा भाव से किया जनता की भलाई और विकास का कार्य” : डॉ. मनोज पांडेय

रायबरेली। जिले के विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार के गांव पट्टी रहस कैथवल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय द्वारा आयोजित विशाल कंबल वितरण समारोह में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने संबोधन दिया।

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में 100 दिन के रोजगार के स्थान पर 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया है, जिससे गांव के गरीब, किसान और मजदूर सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल इसलिए इस योजना को भगवान राम के नाम से जोड़ा गया है कि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और इसलिए वह भगवान के नाम का विरोध कर रही है।

डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि विपक्ष कभी राष्ट्र के सैनिकों, कभी नागरिकों और कभी हमारे आराध्य भगवान का अपमान करती रहती है। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार गांव के लोगों की सेवा करते हैं और यही कारण है कि आने वाले चुनावों में उन्हें लगातार सफलता मिलती रहती है।

इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल, गुजरात प्रांत के महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद महाराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, बाबा राजेंद्र तिवारी और डॉ. दिवाकर त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top