हाथरस। मौसम में लगातार बदलाव और घने कोहरे के चलते ट्रेनों के विलंब और निरस्तीकरण का सिलसिला जारी है। हाथरस सिटी और हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हाथरस सिटी स्टेशन पर गोरखपुर–अहमदाबाद एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे की देरी से पहुंची, जबकि छपरा एक्सप्रेस करीब एक घंटे विलंबित रही। वहीं हाथरस जंक्शन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 5.30 घंटे, गोमती एक्सप्रेस एक घंटे और अमृतसर–कटिहार एक्सप्रेस लगभग 2.35 घंटे देरी से पहुंची।
इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन निरस्त किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की समस्याएं और बढ़ गई हैं। वहीं रेलवे मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन लखनऊ जंक्शन के बजाय मानक नगर स्टेशन से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति नियंत्रित की जा रही है और ट्रेनों को समय पर संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।





