• Home
  • हाथरस
  • कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष का किया स्वागत, समय पर भुगतान पर जताया आभार

कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष का किया स्वागत, समय पर भुगतान पर जताया आभार

हाथरस। सिकंद्राराऊ में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष मुशीर कुरैशी का जोरदार स्वागत कर उनका सम्मान किया। यह सम्मान कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के देयकों के निस्तारण के लिए की गई सकारात्मक पहल के प्रति आभार स्वरूप किया गया। कर्मचारियों ने इसे उनके कल्याण के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।

कर्मचारियों ने बताया कि सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों के पेंशन, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश, सामूहिक बीमा तथा भविष्य निधि में जमा 10 प्रतिशत धनराशि के नियमानुसार भुगतान की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिस पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने तथा उनके लिए विदाई समारोह आयोजित करने का भी अनुरोध किया गया।

इसके अलावा ठंड और शीतलहर को देखते हुए सफाई कर्मियों को शीतकालीन वर्दी उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई। कर्मचारियों ने कहा कि वे सुबह से नगर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने और नालियों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं, ऐसे में वर्दी उपलब्ध होने से उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top