• Home
  • रायबरेली
  • आरेडिका में तीन दिवसीय हिंदी नाट्य कार्यशाला का आयोजन

आरेडिका में तीन दिवसीय हिंदी नाट्य कार्यशाला का आयोजन

रायबरेली। आरेडिका के कार्मिकों को नाट्य विधा में पारंगत करने, संवाद अदायगी, भाव-प्रस्तुति, अभिनय तकनीक एवं नाट्य अनुशासन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आरेडिका के राजभाषा विभाग द्वारा 19 से 21 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय हिंदी नाट्य कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में हिंदी रंगमंच के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित रंगकर्मी अर्पित मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को नाट्य विधा के विभिन्न पक्षों जैसे मंचीय आचरण, पात्र निर्माण, स्वर-संवाद और भाव-प्रस्तुति पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। साथ ही, स्वयं मंच पर अभिनय कर उदाहरण प्रस्तुत किए, जिससे प्रतिभागियों को विषयवस्तु को समझने में विशेष सुविधा मिली।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य राजभाषा अधिकारी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उपस्थित अधिकारियों एवं दर्शकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ कर्मचारियों की सृजनात्मक क्षमता के विकास के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के प्रयोग को भी सुदृढ़ बनाती हैं।

कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को नाट्य विधा के विविध आयामों की गहन जानकारी प्राप्त हुई, जो भविष्य में नाट्य प्रस्तुतियों को अधिक प्रभावी, अनुशासित एवं दर्शक-सापेक्ष बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इसके साथ ही, इस आयोजन ने आरेडिका में सांस्कृतिक चेतना और टीम भावना को भी नई दिशा प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top