ऊँचाहार: रायबरेली। रायबरेली जिले के ऊँचाहार क्षेत्र स्थित उमरन बाजार में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के दौरान सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने सांसद राहुल गांधी को राजा माहे पासी की प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, विजय शंकर अग्निहोत्री, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह, पूर्व विधायक अजयपाल सिंह, सुशील पासी, प्रमेन्द्र पाल गुलाटी, शिवानंद मौर्या, ज्योति पासी, अनिरुद्ध दीक्षित, केदार नाथ सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, शाजू नकवी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और इसे मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया गया।





