रायबरेली। आरेडिका रायबरेली में आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन, एम्स रायबरेली एवं आरेडिका अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सचिव एल.एन. पाठक द्वारा किया गया।
शिविर में रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। देश में प्राणघातक बीमारियों की संख्या में निरंतर वृद्धि के कारण रक्त की आवश्यकता बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का महत्व और भी अधिक हो जाता है।
रक्तदान शिविर के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि “रक्तदान का अर्थ किसी अज्ञात व्यक्ति को जीवनदान देना है।” उन्होंने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में रक्तदान की उपयोगिता का वास्तविक महत्व समझ में आता है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में दो बार रक्तदान कर सकता है, जिससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि आत्मिक संतोष और प्रसन्नता की अनुभूति होती है। उन्होंने उपस्थित लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए बहुमूल्य जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर आरेडिका के रेल कर्मचारियों, कर्मचारी यूनियनों एवं विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों सहित कुल 39 लोगों ने रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में भीम सिंह, देवनाथ निर्मल, ओमप्रकाश मौर्या, अभिषेक मिश्रा, विजय कुमार, नीरज दहिया सहित अन्य लोग शामिल रहे।
आरेडिका परिसर में समय-समय पर जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के सफल आयोजन में आरेडिका चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।





