• Home
  • रायबरेली
  • राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

रायबरेली। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को आयोजित हुआ, जिसमें परिषद के संरक्षक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष इंजी. रामआशीष यादव, जिलामंत्री सी.एम. श्रीवास्तव, जिलाप्रभारी डॉ. गोविंद कुमार सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी गईं।

साथ ही जूनियर इंजीनियरों को बोर्ड परीक्षा में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी से मुक्त किए जाने संबंधी एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा गया, जिस पर उन्होंने ड्यूटी से मुक्त रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रोहित बाजपेई, संजय कुमार वर्मा, बी.एन. यादव, बी.एस. सक्सेना, अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top