ऊंचाहार, रायबरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा, महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपस्थली गोकर्ण घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। प्रातः 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान प्रारंभ हो गया, जिससे घाटों पर भारी भीड़ देखी गई।
इस अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के दौरान मां सरस्वती से सभी को सद्बुद्धि प्रदान करने, पाप-दुर्गुणों से दूर रहने एवं आपसी विवाद न करने की शक्ति देने की कामना की गई।
समिति द्वारा नशा मुक्त संकल्प अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा घटवा मंदिरों की साफ-सफाई कराई गई।
समिति के सचिव एवं वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से गहरे जल में स्नान न करने, अपने सामान की सुरक्षा करने तथा मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाए रखने की अपील की जाती रही।
कार्यक्रम में शिव कुमार तिवारी, खगेश कुमार, हरनारायण सिंह (प्रधान), कपिल पाठक, जगदीश प्रसाद, अर्पित कुमार, सुशील सैनी, अमित निषाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।





