• Home
  • रायबरेली
  • आरेडिका में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

आरेडिका में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली के आवासीय परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन आरेडिका सरस्वती पूजन समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए विधिवत पूजन किया और आरेडिका परिवार के कल्याण हेतु मां वीणापाणी से प्रार्थना की।

इस अवसर पर सरस्वती पूजन समिति द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं महिलाओं द्वारा भक्ति एवं सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही सरस्वती पूजन भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक के साथ प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर मनोज कुमार जिंदल, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, मुख्य गुणवत्ता प्रबंधक ओंकार शरण सिंह, सचिव महाप्रबंधक आर. एन. तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव तथा आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आरेडिका में इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है और लोगों को एक-दूसरे की संस्कृति को समझने व सम्मान करने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम के अंत में आरेडिका सरस्वती पूजन समिति की ओर से महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में सरस्वती पूजन समिति के सदस्य अनिल श्रीवास्तव, मनोज कुमार, आदित्य प्रकाश, भूमिका सिंह, तन्मय, आशीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार, विशेश्वर प्रसाद, पवन कुमार, अंगेश्वर, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, बलबीर सिंह, प्रेम यादव, राजू सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top