सरकारी स्कूल में शिक्षा चौपाल का आयोजन

सलोन, रायबरेली। सरकारी स्कूलों में बच्चों के सीखने के परिणामों में सुधार और शिक्षा को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नई पहल “शिक्षा चौपाल” के अंतर्गत ग्राम सभा राजापुर चकबीवी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ. मो. जुबैर रहे।

इस अवसर पर डॉ. मो. जुबैर ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा चौपाल माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनाम सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजी गई धनराशि के सही उपयोग, डिजिटल संसाधनों द्वारा शिक्षण आदि विषयों की जानकारी अभिभावकों को देना रहा।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं लघु नाटिका के माध्यम से शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही सहायक शिक्षण सामग्री के प्रयोग से शिक्षण कार्य का प्रदर्शन किया गया। न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा लगाए गए आकर्षक टीएलएम स्टॉल शिक्षा चौपाल की सफलता को दर्शाते नजर आए। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्यामलाल वर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. इस्माइल खान, श्री औसान सहित सलोन विकासखंड के शिक्षक संजीव सिंह, अमरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विकास यादव उपस्थित रहे। अंत में डायट प्रवक्ता ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनाम सिंह, शिक्षक हंसराज, प्रीतिका, मंजूदेवी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपारानी के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top