• Home
  • रायबरेली
  • शिक्षा चौपाल के भव्य आयोजनों से निपुण भारत मिशन को मिली नई गति – उमेश बहादुर सिंह

शिक्षा चौपाल के भव्य आयोजनों से निपुण भारत मिशन को मिली नई गति – उमेश बहादुर सिंह

बछरावां (रायबरेली)। विकास क्षेत्र बछरावां की ग्राम पंचायत भैरमपुर स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय भैरमपुर में शासन के निर्देशानुसार शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान एवं जिला समन्वयक समिति मनरेगा उमेश बहादुर सिंह रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गांव, समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव है। सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है, जब अभिभावक बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से बच्चों का नियमित नामांकन कराने और प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपयोग बच्चों की गणवेश, पुस्तकों और अन्य शिक्षण सामग्री पर किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बछरावां के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने निपुण भारत मिशन की जानकारी देते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक अभिनव सिंह ने कहा कि शिक्षकों, अभिभावकों और ग्राम पंचायत के समन्वित प्रयास से निपुण मूल्यांकन में बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। शिक्षा चौपाल का संचालन दिव्या सिंह, ज्योति बाजपेई एवं रूबी देवी ने किया। इस मौके पर राकेश वर्मा, मो. आरफीन, उषा देवी, सरिता सिंह, कामिनी सिंह, शैलजा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सामूहिक सहभागिता का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top