• Home
  • रायबरेली
  • गणतंत्र दिवस पर शहीद के परिजनों व बुजुर्गों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर शहीद के परिजनों व बुजुर्गों को किया सम्मानित

रायबरेली। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया और बच्चों को देशभक्ति का संदेश देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

दिन की शुरुआत मालिकमऊ स्थित अमर शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह चौक पर हुई, जहाँ पूनम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अमर शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की माता एवं धर्मपत्नी को बैच लगाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूनम सिंह ने कहा कि वीर शहीदों के परिवारों का सम्मान करना समाज का नैतिक दायित्व है, क्योंकि उनके त्याग से ही देश सुरक्षित और स्वतंत्र है।

इसके बाद पूनम सिंह सम्राट नगर स्थित जे.डी. पब्लिक स्कूल के वार्षिक गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों के उत्साह और जोश की प्रशंसा करते हुए पूनम सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भारतीय संस्कृति में बड़ों के आशीर्वाद की महत्ता को रेखांकित करते हुए उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका पांडे के सास और ससुर को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर पूनम सिंह ने प्रधानाचार्या प्रियंका पांडे, शालनी सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने गणतंत्र दिवस के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top