ऊंचाहार, रायबरेली। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शिव मंगल मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज ऊंचाहार, रायबरेली एवं सुंदरा देवी फार्मेसी कॉलेज ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके उपरांत महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कुमार मौर्य रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहना के साथ देखा।
कार्यक्रम में डॉ. एस.एन. प्रजापति, मीरा मौर्य (प्रधानाचार्य), डॉ. सरिता मौर्य (प्रधानाचार्य, फार्मेसी कॉलेज), पुष्पेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य, एस.एम. पब्लिक स्कूल), लालता प्रसाद, भगवान शरण सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके साथ ही अभिभावकगण, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संदेश और गणतंत्र के मूल्यों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया।





