गुजरात। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधीनगर प्रधान डाकघर में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर राष्ट्रगान, वंदे मातरम, देशभक्ति गीतों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से कार्यक्रम स्थल जीवंत और प्रेरणादायक बना।
श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की स्मृति का दिवस है। यह दिन प्रत्येक नागरिक को संविधान की अहमियत समझने और उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग ‘डाक सेवा जन सेवा’ के विजन के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सुनिश्चित करता है और डिजिटल इंडिया, वित्तीय समावेशन और कैशलेस इकोनॉमी के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर गांधीनगर मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री शिशिर कुमार ने डाक सेवाओं की ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रत्येक कर्मचारी राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का सक्रिय भागीदार है।
अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित स्पीड पोस्ट भवन में भी कृष्ण कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया और क्षेत्रीय कार्यालय एवं रेलवे मेल सर्विस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक, सहायक निदेशक, डिप्टी अधीक्षक, आइपीपीबी मैनेजर, सहायक डाक अधीक्षक, पोस्टमास्टर्स एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित थे। पूरे आयोजन में राष्ट्रभक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।





