• Home
  • National
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद। देश को आजाद कराने वाले नायकों की जीवनी का लाइव प्रसारण लखनऊ से किया गया। जिसे देखने के लिए विकास भवन के सभागार में अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रद्युम्न कुमार अग्रवाल सुपुत्र गुरु नारायण अग्रवाल, प्रदीप कुमार जैन सुपुत्र रामबाबू जैन, रूबी राठौर पत्नी शहीद शिवराम राठौर, संगीता देवी पत्नी शहीद राजेश कुमार, अनिल कुमार पुत्र शहीद सुरेश चंद्र, आशा देवी पुत्रवधू शहीद प्रेमपाल सिंह, अखिलेश कुमार शहीद हरवीर सिंह चौहान है। मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि देश के शहीदों को सच्चा नमन तभी होगा जब हम सब सच्चे हृदय से समर्पित होकर अपने आप को ईमानदारी से देश के कार्यों में लगाएंगे। सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा की काकौरी नामक स्थान पर घटित यह घटना हमारे इतिहास का वह क्षण है, जब हम इन शहीदों के बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी मातृभूमि के लिए अपने को समर्पित कर दिया। शहीदों के परिजनों को मैं नमन करता हूं, जिनके बलिदान से आप हम सब देशवासी सुरक्षित हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह नेे कहा कि आज के दिन हम सभी समस्त शहीदों को नमन करते हैं, जिनके बलिदानों से हमारा इतिहास गौरव से भरा हुआ है, इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली। काकौरी ट्रेन एक्शन के 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पंडित मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की उमंग सिंह धाकरे को भाषण प्रतियोगिता में उन्मूलन को निबंध लेखन में जीतू, हेमंत और अर्जुन को सुलेख प्रतियोगिता में, जबकि आदित्य करीना और कृष्णा को वाद-विवाद प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी और विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहें, इस काकोरी की घटनाओं को क्रमवार प्रदर्शित करने हेतु विकास भवन में एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top