रायबरेली। रिसर्च सोसाइटी ऑफ होम्यो पैथिक इंडिया द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन पुणे महाराष्ट्र के महात्मा फूले सांस्कृतिक भवन, फातिमा नगर, में किया गया। कॉन्फ्रेंस में ऊंचाहार रायबरेली के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आर. पी. मौर्य को चिकित्सा क्षेत्र में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव जी रहे। कार्यक्रम में रिसर्च सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सी. पी. सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. एस. डी. सिंह (लखनऊ) डॉ. श्रीकांत (हैदराबाद) डॉ एस. पी. आर्या (सेक्रेटरी सेंट्रल काउंसिल) डॉ धर्मेंद्र चक महाराष्ट्र, डॉ रामजी गुप्ता, डॉ. रमेश श्रीवास्तव, डॉ. रुखसाना खातून, डॉ. नुजहत प्रवीण, डॉ राजीव सिन्हा सहित देश भर से आए अनेक ख्याति प्राप्त चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डायबिटीज, हार्ट डीसीज, रीनल डिसीज पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
पुणे महाराष्ट्र में सम्मानित किये गये डॉ. आर. पी. मौर्य
Releated Posts
