• Home
  • National
  • भारत-फिजी द्विपक्षीय वार्ता: समुद्री सुरक्षा और साइबर सहयोग पर सहमति

भारत-फिजी द्विपक्षीय वार्ता: समुद्री सुरक्षा और साइबर सहयोग पर सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के प्रधानमंत्री सितिवनी लिगामामाडा राबुका, नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान – Pic & story by Kamal Nain Narang

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका के बीच सोमवार को हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, साइबर सहयोग और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि भारत, फिजी की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण और उपकरण सहायता सहित एक व्यापक कार्य योजना के तहत सहयोग करेगा। उन्होंने कहा, “हमने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें फिजी की समुद्री सुरक्षा के लिए भारत सहायता प्रदान करेगा। साथ ही साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण के क्षेत्र में भी हम अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं।” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और फिजी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने कहा, “आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक गंभीर चुनौती है। हम इस लड़ाई में सहयोग और समर्थन के लिए फिजी सरकार के आभारी हैं।” संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने प्रधानमंत्री मोदी को “महान नेता” बताया और फिजी की अर्थव्यवस्था के विकास में भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि फिजी, भारत के साथ अपने रिश्तों को संजो कर रखेगा। राबुका ने ‘गिरमतिया दिवस’ की शुरुआत को भारतीय प्रवासियों के योगदान के प्रति फिजी के सम्मान और मान्यता का प्रतीक बताया। दोनों देशों के बीच इस उच्चस्तरीय संवाद को क्षेत्रीय सहयोग और वैश्विक साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top