• Home
  • National
  • प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के मामले ने तूल पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के मामले ने तूल पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

कविता पंतः नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, ‘इंडिया’ गठबंधन को जनता द्वारा दंडित किया जाएगा। केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा करार दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा। गृहमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, बिहार के दरभंगा जिले में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी दिवंगत माताजी के लिए कांग्रेस और राजद के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में सिमरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान भी सार्वजनिक हो गई है और उसके कामकाज के बारे में भी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने साइबर जांच और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए भवानीपुर पंचायत, वार्ड 1, भपुरा निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी अशोक कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना की निंदा की और एक्स पोस्ट में लिखा है, “दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी और उनकी स्व. माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “दोनों युवराज वोटर लिस्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि वोट चोरी हो रहा है। क्या वे बिहार के लोगों का अपमान कर रहे हैं?… वे एम.के. स्टालिन को यहां लेकर आए हैं जिन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया था। बिहार के मतदाताओं का अपमान अब नहीं सहा जाएगा। समस्या यही है कि उनको(कांग्रेस) मत नहीं मिलता। उन्हें वोट नहीं मिलता तो इसमें हम क्या करें? जनता उन्हें फिर हराएगी”। 

वहीं केन्‍द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, “जिस भाषा का इस्तेमाल ये लोग करते हैं राजनीति में मतभेद होंगे ही और वो स्वाभाविक है और हर किसी का अपना पक्ष और मत होगा…मैंने हमेशा कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना होगा। आप तीखा से तीखा वार मर्यादित शब्दों में कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके से गाली गलौज करना वो भी प्रधानमंत्री के खिलाफ, कोई स्वीकार नहीं कर सकता है। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस, जो अक्सर खुद को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती है, एक ‘गाली वाली पार्टी’ बन गई है क्योंकि गांधी परिवार सत्ता में वापस नहीं आ पा रहा है। पात्रा ने कहा, कांग्रेस की गालियों की दुकान सील होगी, और इसकी शुरुआत बिहार से होगी। उन्होंने कहा, आज दरभंगा में मोदी जी और उनकी दिवंगत मां के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, अगर कोई इसका जनक है, तो वह राहुल गांधी हैं, कोई और नहीं। राहुल गांधी ने हाल में जो भाषण दिए हैं, उन्हें सुनें और उनका विश्लेषण करें। पात्रा ने कहा कि पिछले पांच-छह दिन से राहुल गांधी अपने भाषण में प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए ‘तू’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top