
कविता पंतः नई दिल्ली। बिहार में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली दी गई जिस पर मोदी ने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां ने ही उन्हें देश की करोड़ों माताओं और गरीबों की सेवा करने का आशीर्वाद देकर भेजा। मोदी ने दिल्ली में एक समारोह में कहा, “मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है। कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा।” उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की परंपरा में मां का सम्मान सर्वोपरि है और ऐसे अपमानजनक शब्द सुनकर पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवता के समान दर्जा दिया गया है और इस तरह के शब्द हमारी सभ्यता और संस्कार पर हमला हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ते हुए कहा, “मुझे पता है कि आप सभी को, बिहार की हर मां को, बिहार की हर बेटी को और बिहार के हर भाई को कितना बुरा लगा। मैं जानता हूं कि जितनी तकलीफ मुझे हुई, उतनी ही तकलीफ आपको भी हुई। जब इतनी सारी माताएं और बहनें मेरे साथ हैं, तो आज मैं यह दुख आप सबके साथ साझा कर रहा हूं, ताकि इसे मैं सहन कर सकूं।” पीएम मोदी ने कहा, “अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें इस तरह से अपमानित किया गया। हर मां अपने लगन और तपस्या से परिवार को पालती है। मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि हर मां और बेटी इस घटना से आहत हुई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले 50-55 साल से देश की सेवा की है और हमेशा महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है। पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए भी योजनाओं का उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि सरकार ने करोड़ों शौचालय बनवाए हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएँ चलाई हैं। जीविका योजना के तहत बिहार की माताओं और बहनों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। पीएम मोदी ने बिहार की धरती पर मां के सम्मान को लेकर भी स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की पहचान मां के सम्मान से है और यहां गंगा मईया और कोसी मईया की पूजा का महत्व है।