• Home
  • कानपुर नगर
  • राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित

राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित

कानपुर। आकांक्षा कराटे क्लासेज ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक भव्य राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मान समारोह, अभिभावक सम्मान समारोह एवं स्पोर्ट्स बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के हेड और स्पोर्ट्स स्टाइल हेड ऑफ साकीयो इंडिया राज प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथियों में डॉक्टर अजीत सचान, गौरव सिंह, बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव और पार्षद ऋचा अभय शुक्ला शामिल रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संस्था की डायरेक्टर श्रीमती आकांक्षा प्रताप ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को मोमेंटो देकर “बेस्ट पैरेंट्स अवॉर्ड” से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक अपने बच्चों की उपलब्धियों और स्वयं के सम्मान को लेकर भावुक नजर आए। संस्था की कोच अनन्या पाल और मोहित सिंह ने विभिन्न श्रेणियों में पास हुए खिलाड़ियों को बेल्ट पहनाकर प्रोन्नत किया। इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर पास खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं:

  • येलो बेल्ट पास खिलाड़ी: राजवी सिंह, अगस्त्या, अनिका, अभय, एकता, अंशिका, दीपांशु, अरनव, आयुष, शौर्य, साहित्य, वेद, अभिनव, अनय

  • ऑरेंज बेल्ट पास खिलाड़ी: प्रियस, निष्कर्ष, प्रतीक, किरन

  • ग्रीन बेल्ट पास खिलाड़ी: श्रेया, शिवांश

  • ब्ल्यू बेल्ट पास खिलाड़ी: अद्रिका, अलीशा, सिमरन, निहारिका

  • पर्पल बेल्ट पास खिलाड़ी: अक्शा, आध्या

  • रेड बेल्ट पास खिलाड़ी: अयान, युवराज

  • ब्राउन बेल्ट पास खिलाड़ी: अध्विका, कृष्णा, अनुराग, अर्शिका

  • ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी (सम्मानित): वैभवी, दिव्यांश, अक्षत, सुमित, श्लोक

ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को संस्था प्रमुख राज प्रताप सिंह ने पहले से जीते गए मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके अभिभावकों को ट्रॉफी देकर ‘बेस्ट पैरेंट्स अवॉर्ड’ से नवाजा। यह आयोजन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ अभिभावकों की प्रेरणादायक भूमिका को भी रेखांकित करता है। कार्यक्रम ने समाज में खेल के महत्व और परिवार की सहभागिता को मजबूती से प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top