• Home
  • मथुरा
  • बाबू लक्ष्मण प्रसाद गुप्त एड. के जन्मदिवस पर डेंटल कैंप का आयोजन

बाबू लक्ष्मण प्रसाद गुप्त एड. के जन्मदिवस पर डेंटल कैंप का आयोजन

श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू लक्ष्मण प्रसाद गुप्त एड. का जन्मदिवस उनके परिवार द्वारा सादगीपूर्वक स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर के डी डेंटल कॉलेज के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में एक डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। करीब 450 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा व समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया, जिसमें बाबू लक्ष्मण प्रसाद गुप्त द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम में उमा शंकर अग्रवाल एड. ने बताया कि बाबूजी एक प्रख्यात अधिवक्ता होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए 1933 में महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना की, जो आज मथुरा शहर के प्रमुख शिक्षा संस्थानों में से एक है।

इस संस्था का विस्तार अब आर. सी. गर्ल्स डिग्री कॉलेज तक हो चुका है। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. प्रकाश अग्रवाल, विजय प्रकाश अग्रवाल एड., रमेश चंद, रवि अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने बाबू लक्ष्मण प्रसाद गुप्त की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top