• Home
  • फिरोजाबाद
  • फिरोजाबाद में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

फिरोजाबाद में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

फिरोजाबाद। शनिवार को फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष व टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. मयंक भटनागर के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय उपस्थित रहे। वेन्यू डायरेक्टर रूपाली भटनागर के साथ सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

टूर्नामेंट का आगाज अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों के साथ शतरंज खेलकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ लहरी ने किया। एसोसिएशन के पदाधिकारी संकल्प शर्मा, अनिल परिहार, चेतन दीक्षित, मनीष शर्मा, तरुण उपाध्याय एवं उत्कर्ष पाठक द्वारा अतिथियों को पट्टिका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता के लिए एसोसिएशन की टीम को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top