• Home
  • फिरोजाबाद
  • निकाय कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर लखनऊ में होगा विशाल सम्मेलन

निकाय कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर लखनऊ में होगा विशाल सम्मेलन

फिरोजाबाद। निकाय कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आगामी माह लखनऊ में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के निकाय कर्मचारी भाग लेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं को शासन के समक्ष प्रभावी रूप से उठाया जाएगा। नगर निगम के जीवाराम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार लंबे समय से गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है, जिसमें सभी 17 नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों का भ्रमण किया गया है। यह भ्रमण गाजियाबाद नगर निगम से आरंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि महासंघ कर्मचारियों की एकजुटता के लिए संदेश यात्रा निकालेगा और धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएगा। जल्द ही नगर विकास मंत्री व प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर बाहर से आए अतिथियों का निकाय कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रवींद्र उपाध्याय, राकेश कुमार अग्निहोत्री, रमाकांत मिश्रा, विनोद इलाहाबादी, हाकिम सिंह, जिलाध्यक्ष छकोड़ी लाल, गोपाल कृष्ण, जेपी बघेल, रविंद्र कुमार, अनिल सारस्वत सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top