सिकंदरा, कानपुर देहात। सिकंदरा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आहत होकर सिकंदरा व्यापार समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक श्रृद्धा नरेंद्र पाण्डेय से शिष्टाचार भेंट की। व्यापारियों ने थाना सिकंदरा क्षेत्र में बीते तीन महीनों से हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस की विफलता पर चिंता जताई। व्यापार समिति ने कहा कि क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस की निष्क्रियता के कारण वे भयमुक्त होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे व्यापारी वर्ग और आम जनमानस भय के माहौल में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। व्यापारियों ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों सिकंदरा पुलिस पस्त है और अपराधी मस्त, जबकि आए दिन बाजार और रिहायशी इलाकों में चोरियां हो रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्रृद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस गश्त को प्रभावी बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर सिकंदरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संरक्षक गिरीश चंद्र पांडे, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, संरक्षक परवेज आलम, संरक्षक संजय सोनी, महामंत्री दिलशाद अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत कटियार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार टीटू गुप्ता सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। इसके अलावा मोबाइल ट्रेड के अध्यक्ष तारिक खान, महामंत्री मोहम्मद रियाज, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र गुप्ता, बालकराम गौतम, श्याम गुप्ता, तैयब, प्रमोद नायक, राजेश खन्ना, दिवाकर, गौरव पोरवाल (जिला अध्यक्ष), शिवम सोनी (युवा नगर अध्यक्ष), चंद्रगुप्त कुशवाहा (नगर युवा महामंत्री), इसरार अहमद, संदीप यादव, अमित यादव, जुनैद अहमद, शमी कटियार, मयंक सविता, संजय निरंकारी, रत्नेश गुप्ता, लाल सिंह पाल, सौरभ वर्मा, अनिल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। व्यापार समिति ने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन अब सक्रिय भूमिका निभाते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगा और व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा।
सिकंदरा व्यापार समिति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
