लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में 17 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा उत्सव 2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. बलजीत कुमार श्रीवास्तव और समन्वयक डॉ. शिव शंकर यादव की विशेष उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न समसामयिक एवं विचारोत्तेजक विषयों पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण में हिंदी का योगदान, कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का हिंदी पर प्रभाव, वैश्विक परिदृश्य और हिंदी, तथा नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं की भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली लेखन शैली में प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतिभागियों की मौलिकता, भाषा की शुद्धता, विचारों की स्पष्टता, तार्किक प्रस्तुति और रचनात्मकता जैसे मानकों के आधार पर किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा समापन सत्र के दौरान की जाएगी और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस आयोजन ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके प्रति विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीबीएयू में ‘हिंदी पखवाड़ा उत्सव 2025’ के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
