श्री कृष्णा चित्तौड़ी | फिरोजाबाद
जनपद फिरोजाबाद में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) पुलिस टीम ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मंदिर परिसर में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार मासूम बच्चों को भिक्षावृत्ति की गिरफ्त से मुक्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने पहले से क्षेत्र में रेकी कर सुरागरसी-पतारसी के आधार पर यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान चार बच्चों को मौके से रेस्क्यू किया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्देशानुसार सभी बच्चों को बाल सुधार गृह में संवासित करा दिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी राहत और संतोष व्यक्त किया। ग्रामीणों और मंदिर परिसर के आसपास के नागरिकों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों से जबरन भीख मंगवाना एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुका है। इस प्रवृत्ति से बच्चों का बचपन और भविष्य दोनों खतरे में पड़ जाते हैं। ऐसे में पुलिस की यह कार्यवाही समाज के लिए प्रेरणास्पद है। रेस्क्यू अभियान में थाना ए.एच.टी.यू. के थानाध्यक्ष विपिन कुमार, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, उपनिरीक्षक रविशंकर निषाद, उपनिरीक्षक मोहम्मद शाहिद अली एवं महिला हेड कांस्टेबल सुप्रिया (महेका-137) की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं बच्चों को जबरन भीख मंगवाने जैसी गतिविधियां दिखाई दें, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते बच्चों को इस अमानवीय कुप्रथा से बचाया जा सके।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 4 बच्चों को भिक्षावृत्ति से दिलाई मुक्ति
