किसान समाधान दिवस में दी गई योजनाओं की जानकारी

फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में आज किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने कृषकों को आगामी रबी सीजन में तिलहनी फसलों के अंतर्गत तोरिया की मिनीकिट वितरण योजना के बारे में बताया और कहा कि किसान इसकी ई-लॉटरी हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि योजना का लाभ एक ही कृषक परिवार में केवल एक सदस्य को मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने किसानों को राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध चना, मटर और मसूर बीजों की जानकारी दी तथा उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी और किसानों को प्राकृतिक आपदा व फसल क्षति की स्थिति में मिलने वाले लाभों से अवगत कराया। सहायक अभियंता लघु सिंचाई रवीन्द्र कुमार ने किसानों को उथले, मध्यम और गहरे नलकूप योजनाओं के साथ-साथ वर्षा जल संरक्षण हेतु रूफ-टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी दी। भूमि संरक्षण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने खेत तालाब योजना, किसान समृद्धि योजना और आरएडी योजना की जानकारी प्रदान की। केवीके प्रभारी ओमकार यादव ने किसानों से तकनीकी चर्चा कर मृदा स्वास्थ्य सुधार, ग्रीष्म में गहरी जुताई के फायदे और जल संरक्षण के उपाय बताए। जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक सुरेश करीरा ने किसानों को केसीसी योजना की जानकारी दी और कम ब्याज दर पर कृषि ऋण लेने की अपील की। किसान समाधान दिवस में कृषि विभाग के अधिकारियों सहित प्रगतिशील कृषक सुरेन्द्र सिंह यादव, विष्णुदत्त शर्मा, उपेन्द्र कुमार, शीलेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, तेज सिंह, बाबूराम आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top